राजगढ़. कोरोना काल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं कम होते जा रही हैं. मरीजों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी हो गई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री व्यवस्थाओं की जगह दमोह चुनाव प्रचार में व्यस्त है. महामारी के दौरान स्वास्थ्य मंत्री का लगातार क्षेत्र और स्वास्थ्य बैठकों से गायब होने को लेकर एनएसयूआई ने पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं. स्वास्थ्य मंत्री का फोटो लगाते हुए गुमशुदगी की तलाश के साथ ही जानकारी देने वाले को उचित इनाम की बात कही है.

सबसे बड़ी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की
एनएसयूआई के अध्यक्ष जगमोहन वर्मा ने बताया कि यह ऐसा समय है जब अन्य विभागों की तुलना में सबसे बड़ी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है. विभाग के मंत्री ना अखबार, ना टीवी में और न ही क्षेत्र में नजर आ रहे हैं. उन्हें मरीजों की चिंता करनी चाहिए और ऐसा नहीं कर सकते तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

यही कांग्रेसियों की मानसिकता
इस संबंध में महेंद्र सिंह सिसोदिया पंचायत एवं ग्रमीण विकास मंत्री से पोस्टर के बारे में पूछा गया, तो वे बोले ये तो कांग्रेसियों की मानसिकता है. यही उनका काम है.