रायपुर। सरगुजा कांग्रेस में दो फाड़ की स्थिति है. कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए, जिससे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई, जिसमें एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है. NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी को खत लिखा है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जांच की मांग की है.

दरअसल, नीरज पांडेय ने पत्र में लिखा कि 14 नवंबर 2021 को मेरे सरगुजा प्रवास के अवसर पर अंबिकापुर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में स्वागत कार्यकम और शिक्षा बचाओ देश बचाओ कार्यकम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के ठीक पहले ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा राजीव भवन में नो पोस्टर जोन होने की जानकारी देते हुए कार्यकम के बैनर पोस्टर हटाने की चेतावनी दी गई थी. पैलेस समर्थक जिला कांग्रेस कमेटी को यह बात नागवार गुजरी कि बिना हमारी छत्रछाया के किसी भी कार्यक्रम का सरगुजा में आयोजन क्यों किया जा रहा है?

नीरज पांडेय ने पत्र में लिखा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता पैलेस के समर्थक एक ऐसे नेता हैं, जो पूरे जिले में सिर्फ अपनी चलाना चाहते हैं. अपना राजनीतिक प्रशासनिक वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं.  पार्टी के ही कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के कारण कार्यक्रम पूर्ववत संचालित करने का निर्णय लिया गया, जिससे नाराज होकर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष शुभम जैसवाल, प्रदेश महासचिव आतिफ रजा, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, जिला सचिव आकाश अग्रहरि सहित अन्य द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल एवं आसपास लगे बैनर पोस्टरों को फाड़ डाला गया. वहां मौजूद छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की गई. बाद में पुलिस बल की उपस्थिति में राजीव भवन में उक्त कार्यक्रम आयोजित करवाया गया.

उन्होंने लिखा कि 14 नवंबर के कार्यक्रम में उपद्रव फैलाने वाले पदाधिकारियों शुभम जैसवाल, जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित, शहर के गुंडा तत्व अभय साह, प्रकाश साहू, गुड्डू मलिक सहित अन्य ने सरगुजा के एनएसयूआई प्रभारी नीतीश ताम्रकार, निकेत जैसवाल, ललित सोनी के घरों पर जानलेवा हमले किए गए. यह मामला शांत नहीं हुआ.

4-01-2022 को अंबिकापुर के चांदनी चौक के पास पैलेस समर्थकों जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित. ओम पडित एवं अन्य के द्वारा एनएसयूआई के कार्यकर्ता विराज दुबे, युद्धवीर सिंह, दीपक गुप्ता, विकास सिंह की कार को रोककर ईट पत्थरों से मारपीट की गई. घटना में दीपक गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में दीपक गुप्ता की मृत्यु हो गई. दीपक गुप्ता एनएसयूआई का कार्यकर्ता था और निम्नवर्गीय परिवार से संबंध रखता था.

घटना के संबंध में प्रार्थी अनुभव दुबे की रिपोर्ट पर थाना अंबिकापुर में 04-01-2022 को अपराध कमांक 15/2022 धारा 307, 294, 506, 323, 427,341, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया. दीपक गुप्ता की मृत्यु दो तीन दिनों के बाद होने के कारण बाद में धारा 302 भादवि का भी अपराध दर्ज किया गया. मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि बाकी दो अन्य आरोपियों को पैलेस प्रभाव के दम पर हॉस्पिटल में रखा गया है, उनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह सबको पता है कि दीपक गुप्ता की हत्या का एकमात्र कारण राकेश गुप्ता के संरक्षण के बिना कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम का सरगुजा में आयोजन करना था. कांग्रेस भवन में पैलेस समर्थकों द्वारा की गई मारपीट, फिर आयोजकों के घरों में घुसकर उन पर जानलेवा हमला करने का दुस्साहस बिना उच्चस्तरीय राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं था.

उन्होंने लिखा कि हम सभी आपसे करबद्ध प्रार्थना करते हैं कि आप राज्य सरकार को कड़े निर्देश जारी करें. क्रूर हत्या के असली दोषियों के विरूद्ध उच्च स्तरीय निष्पक्ष एवं दबावमुक्त जांच कर कठोर दंड सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही मृतक परिवार के सदस्यों को सर्वप्रथम सुरक्षा प्रदान की जाए.  आर्थिक सहायता/नौकरी दी जाए, ताकि वे निर्भीक होकर सम्मानजनक ढंग से जी सकें.

देखिए पत्र-   यहां करें क्लिक-  CamScanner 02-04-2022 10.57.56

 

 

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus