रायपुर. राजधानी रायपुर में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने सिविल लाइन थाने में भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं. इसके साथ ही जिस प्रकार भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पुलिस प्रशासन और कांग्रेस पार्टी के साथियों से अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का प्रयास किया. इसे लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता ने सिविल लाइन थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कर राजेश मूणत के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने का निवेदन किया है.

इसे भी पड़ें – इस जिले के एसपी ने की COP OF THE MONTH पुरस्कार की शुरूआत, बेहतर काम करने वाले 5 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित … 

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पुलिस प्रशासन और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार अभद्र टिप्पणी की उसको लेकर आज मैं और मेरे साथियों ने सिविल लाइन थाने में जाकर हमने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल एफआईआर करने की मांग किया और आने वाले समय में यदि पुलिस प्रशासन राजेश मूणत के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है, तो हम राज्य सरकार से भी यह मांग करेंगे कि ऐसे व्यक्ति जो पुलिस और अन्य दल के कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करता है, उसके ऊपर तत्काल कार्यवाही की जाए.

इसे भी पढ़ें – School Reopen Breaking : छत्तीसगढ़ में जल्द ही खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री टेकाम ने कही यह बात … 

सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा और हेमंत पाल, विनोद कश्यप, तुषार गुहा, सौरभ सोनकर, आदित्य बिसेन, संकल्प मिश्रा, केशव सिन्हा, मेहताब हुसैन, देव निर्मलकर, अजय साहू आदि उपस्थित थे.