शब्बीर अहमद, भोपाल। अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट में हुए करोड़ों के घोटाले के विरोध में बुधवार को भोपाल एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भोपाल जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में भगवान राम के प्रमुख भक्त हनुमानजी को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआइ पदाधिकारियों का आरोप है कि बीजेपी और राम मंदिर निर्माण का ट्रस्ट मिला हुआ है. बीजेपी की केंद्र सरकार की कार्रवाई एजेंसी पर हमें भरोसा नहीं है.
इसे भी पढ़ें ः 500 फीट गहरी खाई में युवक ने बाइक सहित लगाई छलांग, खुदकुशी से पहले दोस्तों को किया फोन
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश के हजारों हजार लोगों ने अपनी श्रद्धानुसार अरबों रुपए दान किए थे जिससे रामलला का भव्य मंदिर बन सके, लेकिन भाजपा और संघ से जुड़े चंपत राय ने लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते हुए घोटाला कर दिया जिसके विरोध में आज हमने हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा है. भगवान हनुमान राम मंदिर के निर्माण में लगे हुए चंदे की रक्षा करें.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग सत्र जुलाई से होगा शुरु, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष चौकसे ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने 2 करोड़ की जमीन को 10 मिनट बाद 18.5 करोड़ में खरीदा यानी सीधा सीधा इसमे 16.5 करोड़ का घोटाला किया है. वहीं पुलिस ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को गिरफ्तार कर लिया और उनपर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें ः मूंग उपार्जन के पंजीयन की तारीख बढ़ी, 20 जून तक किसान करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सपा नेता पवन पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो करोड़ की जमीन को 18.5 करोड़ में खरीदने का खुलासा किया था. जिसके बाद से देश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. विपक्ष भाजपा और संघ को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें ः पूर्व मंत्री ने BJP को बताया कफन चोर, कहा- भगवान राम को बेच दिए, न जाने कब उनका आशियाना भी बेच देंगे
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक