रायबरेली, उत्तर प्रदेश। रायबरेली के ऊंचाहार में कल NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. वहीं करीब 200 लोग घायल हैं.
आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे. यहां जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने पोस्टमॉर्टम हाउस का भी दौरा किया. राहुल गांधी ने रायबरेली में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की.
वहीं घायल अधिकारियों को दिल्ली लाया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में हुए इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार के दुख में साथ हैं और उनके हर दुख में मदद के लिए तत्पर रहेंगी.
बता दें कि कल स्टीम पाइप लाइन फटने से हादसा हुआ. जिस समय बॉयलर फटा, वहां करीब साढ़े 5 सौ लोग कम कर रहे थे. ये सभी लोग गर्म राख में झुलस गए.
मजदूरों का हंगामा
इधर नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानि एनटीपीसी प्लांट के बाहर मजदूर जमकर हंगामा कर रहे हैं. बॉयलर में हुए हादसे से उनमें भारी नाराजगी है. वे प्लांट के अंदर किसी भी अधिकारी को नहीं जाने दे रहे हैं.
इधर मजदूरों ने ये भी आरोप लगाया है कि घटना के वक्त वहां कोई एंबुलेंस नहीं था. बाद में एंबुलेंस को बुलाया गया.
वहीं रायबरेली के कलेक्टर संजय खत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन करीब-करीब खत्म कर लिया है. उन्होंने कहा कि कई घायलों को लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा कि कई घायलों की हालत काफी नाजुक है.
बता दें कि ऊंचाहार की 500 मेगावाट की 6वीं इलाई में बॉयलर की राख वाली पाइप फट गई.