Murder: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में एनटीपीसी कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. डीजीएम कुमार गौरव पर ऑफिस जाते वक्त अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. डीजीएम कार से ऑफिस के लिए निकले थे. इसी बीच फतह गांव के पास उनकी कार को ओवरटेक कर बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

लापरवाही की हद, एयर इंडिया ने बुजुर्ग महिला को नहीं दी व्हीलचेयर, एयरपोर्ट पर गिरने से सिर और आंख में चोट, ICU में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव सुबह अपने ऑफिस के लिए घर से निकले थे. कंपनी की कार उन्हें लेने के लिए आई थी. जैसे ही सुबह करीब 10 बजे उनकी गाड़ी कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह गांव के पास पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उनपर अंधाधूंध गोलियां बरसा दीं. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा.

ED का बड़ा एक्शन, 850 करोड़ के फाल्कन घोटाला मामले में प्राइवेट जेट किया जब्त, इसी विमान से दुबई भागा था आरोपी, जानें क्या है पूरा मामला

घटना को लेकर कोल माइनिंग नेफी अध्यक्ष कमला राम रजक ने बताया कि कुमार गौरव हजारीबाग के केरेडारी में स्थित एनटीपीसी कोल डिस्पैच परियोजना के डीजीएम थे. अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी. डीजीएम कुमार गौरव हजारीबाग स्थित अपने निवास से केरेडारी ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान फतह गांव के पास उनकी कार को ओवरटेक कर बदमाशो ने फायरिंग कर हत्या कर दिया.

नेपाल में फिर लौट आएगा राजतंत्र? लोकतंत्र और राजतंत्र के बीच फंसा नेपाल, अर्थव्यवस्था बदहाल

हत्या से इलाके में मचा हड़कंप

अचानक आई गोलियों की आवाज से गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते आरोपी बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कुमार गौरव को आरोग्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m