सुप्रिया पांडे,रायपुर। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 घंटों में 547 नए मामले सामने आए है और कुल मामले की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6412 हो चुकी है. जिसमें से 504 लोग ठीक हो गए हैं, तो वहीं 199 लोगों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 1364 मामले सामने आ चुके है. 97 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महाराष्ट्र के कई इलाकों को हॉटस्पाट घोषित कर सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के गृह विभाग ने मुबंई और पुणे के 5 जेलों को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है, जो आगामी आदेश तक जारी रहेगी.
गुजरात में भी मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
गुजरात में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुजरात के वडोदरा में 20 और मामले सामने आए है. वडोदरा के पूरे मामले की बात करें तो कुल मामले 39 है, लेकिन पूरे गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 है. वहीं 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुड फ्राइडे के दिन भी बंद रहे चर्च
केरल के तिरूवनंतपुरम में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यहां के धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. यहां 357 मामले सामने आ चुके है. तो वही 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कई इलाकों को किया गया सील
दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 93 नए मामले सामने आए है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 669 हो चुकी है. अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 20 इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है.
बिहार में एक ही परिवार के 29 लोग पॉजिटिव
बिहार के सिवान में एक ही परिवार के 29 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. ये सभी ओमान से आए एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित था. बिहार से कोरोना के 60 मरीज है.