हेमंत शर्मा, इंदौर। लगातार पांच बार से स्वच्छता में नंबर वन इंदौर बना हुआ है। अब स्वच्छता में लगातार छक्का लगाने की तैयारी इंदौर नगर निगम ने अभी से शुरू कर दी है। इंदौर में अब एयर क्वालिटी सुधार पर काम किया जा रहा है। जिसमें एयर पोलूशन को कंट्रोल करने के लिए विभिन्न तरह के उपकरण तैयार कर एक चौराहों पर ट्रायल के तौर पर नगर निगम द्वारा लगाया गया है।

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर हाईकोर्ट का अनोखा फैसलाः हत्या के आरोपी को अनाथालय में 30 हजार रुपए देने का फैसला देकर दी जमानत, जानिए इस पैसे से क्या खरीदा जाएगा

स्वच्छता में लगातार पंच लगाने वाला इंदौर शहर अब छठवीं बार स्वच्छता का छक्का लगाने की तैयारी कर रहा है। इंदौर नगर निगम में पुराने डिस्पोजल आइटम से एयर प्यूरीफायर बनाकर तैयार किया है। इस एयर प्यूरीफायर में पांच एयर फिल्टर लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ेः चार लोग जिंदा जलेः दो कारों में टक्कर के बाद लगी आग, पोष्टमार्टम के लिए शवों के राख उठाकर ले गई पुलिस, हादसे में तीन घायलों की स्थिति गंभीर

फिलहाल इंदौर नगर निगम ने इसे एक प्रयोग के तौर पर एमवायएच चौराहे पर लगाया गया है। यह पूरा प्लांट सक्सेस होने के बाद इंदौर शहर के विभिन्न चौराहों को चिन्हित कर कर लगाने की प्लानिंग भी इंदौर नगर निगम की भविष्य में है। नगर निगम की इस दुकान टेक्निक से बनाए गए विंड स्पिनर में 8 हजार 10 हजार के आसपास की लागत आई है। वहीं एयर प्यूरीफायर में 10 हजार से 15 हजार का खर्च आया है। और इसे दिल्ली के स्मॉग टावर के तर्ज पर बनाया गया है। अब देखना होगा इंदौर नगर निगम की ये जुगाड़ कितनी कारगर साबित होती है।

इसे भी पढ़ेः MP-TET के पेपर वायरल करने का मामलाः व्हिसिल ब्लोअर आनंद राय को हाईकोर्ट से झटका, जारी रहेगी कार्रवाई, हाईकोर्ट ने अपने ही फैसले को पलटा

एयर प्यूरीफायर इस तरह करेगा काम

एयर प्यूरीफायर 10 मीटर के एरिया की हवा को फिल्टर करेगा। हवा में उड़ने वाले सभी डस्ट पार्टिकल इस एयर फिल्टर के फिल्टर में आकर रुक जाएंगे और स्वच्छ हवा एयर फिल्टर से बाहर आएगी। इसके साथ ही विंड स्पिनर बनाए गए हैं। जिससे सड़क पर उड़ने वाले डस्ट पार्टिकल इसकी हवा में पानी मिक्स करने से जमीन पर बैठ जाएंगे और हवा में डस्ट पार्टिकल नहीं मिलेंगे। इससे होने वाला प्रदूषण कम होगा।

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज आज कटनी और स्लीमनाबाद के दौरे परः प्रदेश के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का करेंगे उद्घाटन, 400 करोड़ की विकास योजनाओं की रखेंगे नींव, ‘मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना’ की करेंगे शुरुआत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus