रमेश सिन्हा,पिथौरा. महासमुन्द जिले के पिथौरा के किसनपुर में नर्स दंपति सहित दो बच्चों की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी धर्मेंद्र बरिहा का नार्को टेस्ट किया जाएगा. आईजी रायपुर के द्वारा गठित एसआईटी की टीम के द्वारा जेएमएफसी न्यायालय पिथौरा में आवेदन प्रस्तुत कर आरोपी के नार्को टेस्ट कराने हेतु अनुमति मांगी गई थी. साहू समाज ने एक से अधिक लोगों की संलिप्तता होने की आशंका पर नार्कों टेस्ट की मांग की थी.
बता दें की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता योगमाया साहू, पति चेतन साहू और दो बच्चों को 30 मई की रात हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में पड़ोसी धर्मेन्द्र बरिहा जेल में है. जिसके बाद से लेकर साहू समाज आक्रोशित था और साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरिक्षक से मुलाकात कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी और नार्को टेस्ट की मांग की थी. जिस पर पुलिस ने गंभीरता से लिया था और अब आरोपी का नार्को टेस्ट किया जाएगा.