Nursery Teacher 100 Recruitment:  शिक्षा विभाग ने नर्सरी टीचर (एनटी) के 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए सीटीईटी सर्टिफिकेट जरूरी नहीं है. इच्छुक अभ्यर्थी चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.chdeducation.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2024 है.

नर्सरी टीचर, कुल पद : 100

(वर्ग के अनुसार रिक्त पदों का ब्योरा)

● सामान्य पद : 45

● अन्य पिछड़ा वर्ग पद : 27

● अनुसूचित जाति पद : 18

● ईडब्ल्यूएस पद : 10

● दिव्यांग पद : 04

योग्यता

● मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत के साथ 12वीं या समकक्ष योग्यता हो. साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सरी टीचर एजुकेशन/ प्री स्कूल एजुकेशन या अर्ली एजुकेशन प्रोग्राम का सर्टिफिकेट या बीएड की डिग्री हो.

वेतनमान

● 9,300 रुपये से 34,800 रुपये, ग्रेड पे 4,200 रुपये

आयु सीमा

● न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 37 वर्ष से कम हो.

● आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी.

● आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में रियायत देने का प्रावधान है.

चयन प्रक्रिया

● लिखित मूल्यांकन में प्राप्त ग्रेड के आधार पर एक मेरिट सूची बनाई जाएगी.

● 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और गलत उत्तरों पर नकारात्मक 0.25 अंक प्राप्त होंगे.

● प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है. प्रत्येक उम्मीदवार के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40 होंगे.

लिखित परीक्षा का प्रारूप

● लिखित परीक्षा ढाई घंटे की होगी, जिसमें 150 नंबर के 150 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर में सामान्य जागरुकता से 15 प्रश्न, तर्क क्षमता और अंकगणित से15,

शिक्षण योग्यता एवं शिक्षाशास्त्र के 30 प्रश्न, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से 15, पंजाबी भाषा से 10, हिंदी भाषा से 10, अंग्रेजी भाषा से 10, गणित से 15, सामान्य विज्ञान से 15 और सामाजिक विज्ञान से 15 प्रश्न पूछे जाएंगे.

आवेदन शुल्क

● सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 1000 रुपये.

● एससी वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपये.

आवेदन प्रक्रिया

● वेबसाइट (www.chdeducation.gov.in) पर लॉगइन करें. होम पेज पर सामने नीले रंग की पट्टी पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ के विकल्प पर क्लिक करें. नए पेज पर क्लिक ‘फॉर एनी नोटिस रिगार्डिंग रिक्रूटमेंट ऑफ एनटीटी’ नाम से भर्ती से संबंधि का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

● नए पेज पर सामने ही ‘रिक्रूटमेंट नोटिस फॉर द पोस्ट ऑफ नर्सरी टीचर (एनटीटी)’ पर क्लिक करें. इससे नए पेज पर विज्ञापन खुल जाएगा. अभ्यर्थी इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें. अब पिछले पेज पर वापस आएं. आवेदन करने के लिए यहां ‘क्लिक हियर फॉर अप्लाई ऑनलाइन फॉर द पोस्ट ऑफ नर्सरी टीचर (एनटीटी)’ पर क्लिक करें.

● नए पेज पर स्क्रॉल कर के नीचे आएं. यहां ‘रजिस्टर फॉर नर्सरी टीचर (एनटीटी)’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. पिछले पेज पर वापस आएं. यहां लॉगइन पर क्लिक करें. नए पेज पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालें.

● नए पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा. यहां सभी जरूरी जानकारियां दर्ज कर दें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. अब निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान कर दें और आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें.