कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर के रसल चौक स्थित अस्पताल में काम करने वाली नर्स पर BHMS डॉक्टर ने गोली चला दी। दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने तलाश कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डॉक्टर ने सतना से एक हफ्ते पहले किसी अंकित सोनी नाम के शख्स से पिस्टल खरीदी थी। पुलिस अब सतना के अंकित सोनी का पता लगाकर उसे भी पूछताछ करेगी।
MP Crime: दवाई दुकान से 3 लाख कैश लेकर भागे बदमाश, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
दरअसल आरोपी डाक्टर संदीप सोनी और उसकी नर्स प्रेमिका दोनों एक दूसरे को 2 साल से जानते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही कटनी के रहने वाले हैं। साथ ही दोनों ने कटनी में भी पहले एक साथ काम किया था। तभी दोनों के बीच में दोस्ती हो गई और फिर दोनों जबलपुर चले आए। फिलहाल घायल नर्स जबलपुर के एक निजी अस्पताल में काम करती है। वहीं आरोपी डॉक्टर भी जबलपुर के अस्पताल में ही काम करता है।
समस्याओं से जूझ रहे स्टूडेंट्स: छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कुलपति को सौंपा ज्ञापन
पिछले कुछ दिनों से आरोपी डॉक्टर को यह शक हो रहा था कि उसकी प्रेमिका किसी और से बात कर रही है। लिहाजा दोनों के बीच में इस बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कल आरोपी डॉक्टर आवेश में आया और उसने रसल चौक के पास दिन दहाड़े अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। फिलहाल घायल नर्स अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक