कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में फैकल्टी भर्ती को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। आज की सुनवाई के बाद पुरुष उम्मीदवारों की याचिका का निराकरण हुआ। इस दौरान पुरुषों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया। जिसके बाद ईसबी ने संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया। 

यह भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेज भर्ती में 100% महिला आरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त: सरकार ने बदला रुख, मंडल की सहमति से पुरुषों को मिल सकता है मौका, कल होगा फैसला 

हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद 100 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए करने वाली शर्त हटा ली गई है। अब 13 जनवरी तक पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 57 दिन से लापता बच्ची का मामला: हाइकोर्ट में खराब बर्ताव पर SI और प्रधान आरक्षक निलंबित, SSP ने मांगी माफी

बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने दिसंबर 2025 में ग्रुप-1 सब ग्रुप-2 भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर के 40, असिस्टेंट प्रोफेसर के 28 और सिस्टर ट्यूटर के 218 पद शामिल हैं – कुल 286 पद। लेकिन सभी पदों पर 100% आरक्षण केवल महिलाओं के लिए रखा गया, जिससे पुरुष उम्मीदवार बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: एडवोकेट अनिल मिश्रा को मिली जमानत, हाईकोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश, अंबेडकर पोस्टर जलाने के आरोप में जेल में थे बंद

नियम विरुद्ध निकाली गई भर्ती को हाईकोर्ट में चैलेंज किया गया था। इस पर हाई कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए प्रशासन और संबंधित विभाग से जवाब मांगा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H