मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालन के लिे गठित एम्पावर्ड समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान समिति द्वारा विभिन्न मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को नर्सिंग कोर्स संचालन एवं सीट वृद्धि की संस्तुति दी गई.

मुख्य सचिव ने नर्सिंग कोर्स के संचालन के लिे संस्थानों के आवेदनों को विभिन्न स्तरों में छंटनी करने के बजाय इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इससे संस्थानों के आवेदन करने से लेकर शासन से स्वीकृति की प्रक्रिया में सरलता आएगी. उन्होंने तत्काल इस दिशा में कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि संस्थानों द्वारा आवेदन किए जाने से लेकर विभिन्न चरणों की प्रक्रिया की एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी शीघ्र तैयार की जाए.

इसे भी पढ़ें : Sardar@150 Campaign : सीएम धामी ने तैयारियों का लिया जायजा, कहा- युवाओं, महिलाओं, निकायों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की हो भागीदारी

बैठक के दौरान समिति द्वारा 39 कॉलेजों की 1790 नई नर्सिंग सीट्स को संस्तुति प्रदान की गई. सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि स्टेट नर्सिंग काउंसिल में वर्ष 2024 तक पंजीकृत नर्सों की कुल संख्या 21541 है. वर्तमान में सरकारी एवं प्राईवेट नर्सिंग कॉलेजों में 9806 लोगों का नर्सिंग प्रशिक्षण चल रहा है.