Bihar Crime: जहानाबाद जिले में आज सोमवार एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां परसबीघा थाना क्षेत्र के बभना-शकुराबाद पथ पर सिकरिया मोड़ के समीप सड़क किनारे नर्सिंग होम संचालक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के गोहरा गांव निवासी 30 वर्षीय मो. गुलफाम अंसारी के रूप में हुई है।

घर के लिए निकला था मृतक

गुलफाम अंसारी जहानाबाद शहर के फिदा हुसैन मोड़ के पास स्थित सिटी नर्सिंग होम के संचालक थे और फिलहाल जहानाबाद में ही रहते थे। रविवार देर शाम वह मोटरसाइकिल से अपने पैतृक घर कुर्था जाने के लिए निकले थे, लेकिन वहां उनके पहुंचने की जानकारी परिवार वालों को नहीं थी। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके से पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली।

शादी से पहले हुई दर्दनाक मौत

परिजनों के अनुसार, गुलफाम अंसारी की शादी इस महीने 29 अक्टूबर को तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने बताया कि बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी।

परिवार ने हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि गुलफाम का नर्सिंग होम की एक नर्स के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन इसी बीच उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते हत्या की साजिश रची गई।

पुलिस ने संदिग्ध नर्स को हिरासत में लिया

पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध नर्स और एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। परसबीघा थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस प्रेम-प्रसंग समेत अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी।

ये भी पढ़ें- लिच्छवी एक्सप्रेस के AC कोच से उठे धुएं से मचा हड़कंप, रेलवे ने दिए जांच के आदेश