शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले आठ दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल खत्म हो गई है. नर्सेस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर चर्चा कर अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को लिखा पत्र, किसानों को लेकर की ये मांग
बता दें कि नर्सिंग एसोसिएशन की मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद उनकी छह मांगो पर सहमति बन गई है. अब पदनाम बदलकर स्टाफ नर्स की जगह नर्सिग ऑफिसर किया जाएगा. साथ ही नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर किया जाएगा. इसके अलावा सेकेंड पे ग्रेड के लिए मंत्री सारंग ने समिति बनाने की बात कही है. समिति रिपोर्ट बनाकर राज्य शासन को सौंपेगी.
इसे भी पढ़ें ः MP में यहां मिला मरीज में सबसे बड़े आकार का व्हाइट फंगस, डॉक्टर्स भी हो गए हैरान
आपको बता दें नर्स एसोसिएशन पिछले एक सप्ताह से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं. अपने एक सप्ताह के प्रदर्शन के दौरान नर्सें काली पट्टी लगान काम करने के साथ ही ताली थाली और शंख बजाकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. नर्स एसोसिएशन से ने मांगे नहीं माने जाने पर सरकार को अल्टीमेटम दिया था, जिसके तहत 22 जून को प्रदेश की 50 हजार नर्सें सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन और 24 जून से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी थी.
इसे भी पढ़ें ः वैक्सीन लगवाने के बाद अतिथि शिक्षक ने किया लौह धातु चिपकने का दावा, डॉक्टरों ने कही ये बात…
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक