सत्यपाल सिंह,रायपुर। भारत सरकार के ‘ट्यूलिप’ योजना के अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी को नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्वैब टेस्ट के सैम्पल कलेक्शन और कोविड अस्पताल संचालन के लिए जी.एन.एम./ए.एन.एम./एम.पी.डब्ल्यू उत्तीर्ण प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता है. इच्छुक युवा ‘ट्यूलिप’ पोर्टल की लिंक https://internship.aicte-india.org पर जाकर कर तत्काल आवेदन कर सकते हैं. चयनित युवाओं को कोविड अस्पताल और कोविड टेस्ट के सैम्पल कलेक्शन में काम करने का अवसर मिलेगा. इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान युवाओं को प्रत्येक माह स्टाइपेंड के तौर पर 11 हजार 330 रुपए भी प्रदान किए जाएंगे.

आवेदन की प्रकिया

आवेदन करने के लिए युवाओं को ‘ट्यूलिप’ पोर्टल की लिंक http://internship.aicte-india.org पर जाना है. लिंक पर जाकर युवाओं को ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करना है और उपलब्ध विकल्पों में अपनी श्रेणी का चयन करना है. इसके बाद संस्थान का नाम, नामांकन संख्या, नाम, ईमेल आईडी जैसे मूल विवरण भरकर खुद को पंजीकृत करना है. साथ ही सत्यापन लिंक के लिए अपने ईमेल की जांच कर सत्यापन के लिए क्लिक करना है. ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉगिन कर और विवरण फॉर्म भरने व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के लिए पासवर्ड बनाना है. उपलब्ध विकल्पों की सूची से इंटर्नशिप कार्यक्रम का चयन कर आवेदन करना है. अधिक जानकारी के लिए मो: 7970003285 या ईमेल [email protected] संपर्क करें.