कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में नजर आईं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. इस दौरान वह खूब मस्ती कर रही हैं और खुद को तरोताजा कर रही हैं. फैंस के लिए वह इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैकेशन के फोटोज शेयर कर रही हैं जिसमें उनका बिकिनी अवतार नजर आ रहा है. नुसरत ने अब तक मालदीव के जितने फोटो डाले हैं, उनमें वह बिकिनी में ही दिख रही हैं.
नुसरत के करियर की बात करें तो नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल से की थी. उसके बाद नुसरत कल किसने देखा, लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, सोनू की टीटू की स्वीटी ड्रीम गर्ल जैसी कम बजट वाली सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुकी हैं. बॉलीवुड के अलावा नुसरत तमिल और तेलुगु फिल्म में भी नजर आ चुकी है.
नुसरत भरूचा को फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के लिए बिग बेस्ट फीमेल स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग कॉमेडी रोल के अवार्ड मिला है. साल 2016 में नुसरत को प्यार का पंचनामा 2 के लिए बेस्ट कॉमिक रोल का अवार्ड मिल चुका है. नुसरत को फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल का अवार्ड्स मिला है. उनके निजी लाइफ की बात करें तो कहा जाता है कि नुसरत भरूचा एक्टर कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी है. लेकिन दोनों ने इस बात से साफ साफ इंकार किया है.
नुसरत ने जो फोटो शेयर की है इसमें वे बिकिनी पहन पूल में नजर आ रही हैं. वहीं उनके सामने दिल के आकार की बड़ी सी प्लेट है जिसमें नाश्ता लगा हुआ है. साफ देखा जा सकता है कि नुसरत पूल में लेटे हुए नाश्ता भी एन्जॉय कर रही हैं. वहीं एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने तीन फोटो शेयर किए हैं. जिसमें वह बोट पर और अपने होटल से समंदर को निहार रही हैं. इन तस्वीरों पर वह ऑरेंज कलर की बिकिनी में अदाओं का जादू चला रही हैं.
नुसरत की बिकिनी फोटोज ने बढ़ाया टेम्परेचर, देखें Hot तस्वीरें