एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते रहती हैं. हाल ही में अब वो अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) पहुंची हैं. यहां से एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

नुसरत भरूचा का पोस्ट
बता दें कि नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) से कई शानदार फोटोज और वीडियो शेयर किया है. इन शानदार फोटो में एक्ट्रेस को बेफिक्र होकर मस्ती करते देखा जा सकता है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘बेबी, मुझे आपको बस यह जानने की जरूरत है कि.. मैं एक पक्षी की तरह हूं. नियाग्रा फॉल्स.’ वहीं नुसरत ने अने दोस्तों के लिए लिखा, ‘मैं आप दोनों से प्यार करती हूं.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
नुसरत भरूचा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) को आखिरी बार फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ सोहम शाह, नोरा फतेही, ओमकार कपूर और शारिब हाशमी भी हैं. इससे पहले उन्हें छोरी में देखा गया था.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
कहा है नियाग्रा फॉल्स
अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) एक विश्व-प्रसिद्ध प्राकृतिक झरना है, जो नियाग्रा नदी पर स्थित है. इसमें तीन मुख्य झरने शामिल हैं- हॉर्सशू फॉल्स (कनाडा की तरफ), अमेरिकन फॉल्स, और ब्राइडल वेल फॉल्स (इनके बीच में). यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हाइड्रो-इलेक्ट्रिक ऊर्जा उत्पादन, और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जिसे ‘हनीमून कैपिटल’ भी कहा जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक