रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी का देश के सभी लोगों को न्यूनतम आय गारंटी का वादा इस चुनाव में गेम चेंजर साबित होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस वादे का फायदा प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर होगा. भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य है कि इस योजना की घोषणा करने के लिए राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ को चुना.

गौरतलब है कि नया रायपुर में 28 जनवरी को राहुल गांधी ने पहली बार न्यूनतम आय सभी लोगों को देने का ज़िक्र किया था.  इसके बाद उन्होंने सोमवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कांग्रेस की सरकार आने पर गरीबों को 6 हज़ार रुपये हर महीने देगी. उन्होंने दावा किया कि 23 मई से देश में फिर से कांग्रेस की सरकार होगी.

भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना का सबसे ज़्यादा लाभ छत्तीसगढ़ को होगा. क्योंकि छत्तीसगढ़ की चालीस फीसदी आबादी गरीब है. उन्होंने बीजेपी के ऐतराज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरीके से वे राज्य में किसानों को पैसे देने पर कर्ज का मसला उठा रहे हैं उसी तरीके से इसे उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्ज मोबाइल बांटने के लिए बल्कि किसानों को देने के लिए लिया जा रहा है.