T20 WC 2024 : अफगानिस्तान टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है.
टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच अब तेजी से बढ़ रहा है. इस सीजन का 14वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच हुआ, जिसमें अफगानिस्तान टीम ने 159 रन बनाकर कीवी टीम को 75 रनों पर समेट दिया और 84 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के हिसाब से टी20 विश्व कप में कीवी टीम की यह सबसे बड़ी हार है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने गेंद से कहर बरपाया और कीवी टीम की कमर तोड़ दी.
राशिद ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इस बढ़िया स्पेल के साथ उन्होंने टी20 विश्व कप में इतिहास रचा है. राशिद खान अब टी20 विश्व कप में सबसे बेस्ट गेंदबाजी स्पेल करने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2007 में 20 रन देकर 4 विकेट निकाले थे.
टी20 विश्व कप में किसी भी कप्तान का बेस्ट गेंदबाजी स्पेल (T20 WC 2024)
- 4/17 – राशिद खान (अफगानिस्तान) vs न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 2024*
- 4/20 – डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) vs भारत, जोबर्ग, 2007
- 4/20 – जीशान मकसूद (ओमान) vs पीएनजी, अल अमराट, 2021
राशिद खान का टी20 करियर?
राशिद खान इस वक्त पूरी दुनिया में बेस्ट लेग स्पिनर हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 76 टी20 मैचों में बल्ले से 411 रन बनाए हैं. वहीं गेंद से 144 खिलाड़ियों का शिकार किया है. 3 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. खास बात ये है कि राशिद इस फॉर्मेट में महज 6.02 के इकॉनमी से रन खर्च करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक