NZ vs BAN: शनिवार का दिन बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यादगार बन गया, जब उसने न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) को पहले टेस्ट मैच में 150 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. बांग्लादेश की न्यूजीलैंड पर टेस्ट क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरी जीत है. इससे पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को जनवरी, 2022 में उसी के घर पर आठ विकेट से हराया था. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दौ टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच छह दिसंबर से सिलहट में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड को बांग्लादेश से पहला टेस्ट जीतने के लिए 332 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

बता दें कि, सिलहट में खेले गए इस मैच में मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए. इसके जबाव में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 317 रन बनाकर मेजबान पर सात रनों की मामूली बढ़त हासिल की. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 338 रन बनाए, जिससे कीवी टीम को जीत के लिए 332 रन का लक्ष्य मिला. हाल ही में समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह जीत बांग्लादेश के लिए सुकून भरा होगा. नजमुल हुसैन शांतो टेस्ट कप्तानी करते शतक बनाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने मैच की दूसरी पारियों में 105 रन की शतकीय पारी खेली. वह बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी हैं, जिसने टेस्ट मैच की चार पारियों में तीन शतक जमाए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 146 और 124 रन बनाए. कीवी टीम के खिलाफ शांतो ने पहली पारी में 37 रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड के लिए पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने मैच की पहली पारी में 104 रनों की शतकीय पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन का टेस्ट क्रिकेट में यह 29वां शतक है. इसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी की. दोनों के नाम 29-29 टेस्ट शतक है. क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शिखर पर हैं. सचिन के नाम टेस्ट में कुल 51 शतक दर्ज है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें