माउंट माउंगानुई। पहली पारी की दूसरी इनिंग्स में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अभी तक 67 ओवर में दो विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लामक ज्यादादेर क्रीज में नहीं टीके और 22 रन बनाकर वागनेर के ओवर में कैच थमा बैठे।

नजमूल होसैन शान्तोक ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया, जहां उन्होंने 109 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। महमूदुल हसन (70) अर्धशतक लगाकर टीम के कप्तान मोमिनुल हके (8) के साथ क्रीज पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (122) ने नए साल की शुरुआत अपने शतक के साथ की। वहीं, विल यंग (52) और हेनरी निकोल्स (75) ने भी पारी में अर्धशतक लगाया। टीम ने दूसरे दिन 108.1 ओवर में दस विकेट खोकर 328 रन बनाए। वहीं, पहले दिन कीवी टीम ने 87.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 258 रन बनाए थे। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट यहां बे ओवल में खेला जा रहा है।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कीवी टीम को दूसरे दिन ज्यादा देर तक क्रीज में टिकने नहीं दिया। गेंदबाज शोरफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने तीन-तीन विकेट झटके। कप्तान मोमिनुल ने दो विकेट लिए और एबादोत हुसैन ने एक विकेट झटका।