New Zealand Sqaud, NZ vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. इन दोनों सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान कर दिया गया है.
New Zealand Sqaud, NZ vs SL: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इसी महीने के आखिर में शुरू होने वाले इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड की दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी मिचेल सेंटनर को सौंपी गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह सीरीज न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम मानी जा रही है.
न्यूजीलैंड की टी20 टीम में बेवॉन जैकब्स को पहली बार शामिल किया गया है. जैकब्स ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 287 रन और 12 लिस्ट-ए मैचों में 130 रन बनाए हैं. उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. इसका मतलब ये है कि एमआई का नया हीरो अपने देश के लिए जलवा दिखाने वाला है.
सेलेक्टर सैम वेल्स की प्रतिक्रिया
टीम के सेलेक्टर सैम वेल्स ने बेवॉन जैकब्स को टीम में शामिल होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बेवॉन और उनके परिवार के लिए गर्व का पल है. जैकब्स एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर हम उत्साहित हैं.
विल ओ’रूर्के को टी20 टीम से आराम, कई खिलाड़ी दोनों टीम में
युवा विकेटकीपर मिच हे को वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह दी गई है. टॉम लैथम वनडे टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे. विल यंग और लैथम को सिर्फ वनडे टीम में जबकि जैकब्स, फॉल्क्स और रॉबिन्सन को टी20 टीम में चुना गया है. विल ओ’रूर्के को टी20 टीम से आराम दिया गया है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में 8 टेस्ट मैच खेले थे.
न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम-
वनडे टीम- मिचेल सेंटनर (कप्तान) माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, विल यंग, विल ओ’रूर्के, टॉम लैथम
टी20 टीम- मिचेल सेंटनर (कप्तान) माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, टिम रॉबिन्सन, बेवॉन जैकब्स, जैक फॉल्क्स
SL vs NZ टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच-शनिवार 28 दिसंबर – बे ओवल, माउंट माउंगानुई
दूसरा टी20 मैच-सोमवार 30 दिसंबर – बे ओवल, माउंट माउंगानुई
तीसरा टी20 मैच- गुरुवार 2 जनवरी – सैक्सटन ओवल, नेल्सन
SL vs NZ वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच-रविवार 5 जनवरी – सेलो बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
दूसरा वनडे मैच-बुधवार 8 जनवरी – सेडन पार्क, हैमिल्टन
तीसरा वनडे मैच- शनिवार 11 जनवरी – ईडन पार्क, ऑकलैंडी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें