नई दिल्ली। ये तस्वीर काफी कुछ कहती है. काफी कुछ कयास इस तस्वीर को देखकर लगाए जा सकते हैं. ये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सात राज्यों के ओबीसी नेताओं की बैठक की है.

राहुल गांधी की एक तरफ उनके विश्वसनीय सचिन पायलट हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत हैं . गहलोत के बाजू में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल हैं. भूपेश बघेल का राहुल गांधी के साथ मंच साझा करना कई संकेत दे रहा है.

इस बैठक में शामिल होने के लिए चरणदास महंत,धनेंद्र साहू, कई विधायक और पीसीसी पदाधिकारी गए. लेकिन सभी दिग्गज नीचे बैठे.

लेकिन इस बैठक में उनसे जूनियर भूपेश बघेल को मंच पर जगह मिली है. तो जाहिर है इसे लेकर चर्चाएं होंगी ही. क्योंकि ये तस्वीर उस वक्त सामने आ रही है जब चर्चा है कि नए महासचिव पीएल पुनिया अजीत जोगी के पुराने दोस्त हैं. जिसे लेकर तरह-तरह की अटकलें हैं.

बैठक में कांग्रेस के ओबीसी पदाधिकारी से राहुल गांधी ने जाना कि कैसे ओबीसी तबका फिर से कांग्रेस के साथ जुड़ सकता है.ओबीसी वोटबैंक ने पिछले चुनाव में बीजेपी को एकतरफा वोट किया था. जिससे पार्टी की इतनी बड़ी जीत मुमकिन हुई है.

गौरतलब है कि ऐसा ही एक वाकया तब हुआ था जब छत्तीसगढ़ में राहुल ने भूपेश बघेल को कुर्सी देकर अपने बगल में बिठाकर संकेत दिया था कि भूपेश उनके लिए जोगी से ज़्यादा अहम हैं.