शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। राज्य सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में की गई बढ़ोतरी पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया है. इस फैसले के खिलाफ एसटी-एससी ओबीसी महासंघ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा.

एसटी-एससी ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि सवर्णों की याचिका पर हाईकोर्ट ने आरक्षण पर स्टे दिया है. इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएंगे. यदु ने इसके साथ ही आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए छतीसगढ़ बंद की तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन कर सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने का विरोध करेंगे. महासंघ की ओर से पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग दोहराई गई.