रायपुर। हाईकोर्ट द्वारा ओबीसी को दिये गए 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगाने के मामले में बुधवार को आरक्षण के समर्थन पिछड़ा वर्ग की एक संस्था ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है. बंद को 19 संगठनों के समर्थन का दावा किया जा रहा है. हालांकि सुबह कुछ लोग ही प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए.

बुधवार सुबह अंबेडकर चौक में कुछ प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सवाल व्यक्ति विशेष का नहीं है इतना बड़ा समाज अगर आप उनके अधिकार पर कटौती करोगे तो समाज कब तक सोया रहेगा. यह लड़ाई कभी ना कभी तो शुरू होनी ही थी. आज इसकी शुरुआत हुई है. अगर हमें 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया तो आगे उग्र आंदोलन भी किया जाएगा..छग में 57 प्रतिशत की बड़ी आबादी हमारी है ऐसे में 27% आरक्षण हमारा हक है. आज बंद के बाद भी अगर मांगे नहीं पूरी होती तो धरना प्रदर्शन के माध्यम से लगातार आंदोलन जारी रहेगा.”