प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ में मचे सियासी तूफान के बीच प्रदेश के 30 विधायकों ने दिल्ली में अपना डेरा जमा लिया है. इसमें सबसे ज्यादा संख्या ओबीसी, आदिवासी और एससी विधायकों की है. वहीं 20 विधायक ऐसे है जो आज दिल्ली में दस्तक देने वाले है. ये सभी विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में दिल्ली पहुंचे है और इन्होंने कल देर रात कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की.
आज करीब 50 विधायक कांग्रेस हाईकमान से मिलने का प्रयास करेंगे. ऐसी भी चर्चाएं हैं कि 11 बजे सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली जा सकते हैं, जहां वह राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. कल देर रात प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से दिल्ली में 24 विधायकों ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की चर्चा की.
चंद दिनों पहले ही मुख्यमंत्री बघेल और टीएस सिंह देव ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी
बता दें कि पिछले दिनों बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद बुधवार को रायपुर लौट गए थे.
सोनिया गांधी- राहुल गांधी जब कहेंगे तब पद छोड़ दूंगा
मुख्यमंत्री बघेल ने छतीसगढ़ पहुंचकर कहा था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आदेश से वह इस पद पर आसीन हुए हैं और उनके कहने पर तत्काल इस पद को त्याग देंगे. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री पद के ढाई—ढाई वर्ष के बंटवारे का राग अलाप रहे लोग प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे.
ये विधायक और मंत्री पहुंचे है दिल्ली
मंत्री डॉ शिव डहरिया, अमरजीत भगत, अनिला भेड़ियां, विधायक चन्द्र देव राय, इन्दरशाह मंडावी, बृहस्पत सिंह, कुलदीप जुनेजा, पुरषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, शिशुपाल शोरी, विनय जयसवाल, प्रकाश नायक, द्वारकाधीश यादव, कुंवर सिंह निषाद, चिंतामणि महाराज, विनोद चंद्राकर, देवेन्द्र यादव, ममता चंद्राकर, शकुंतला साहू, आशीष छाबरा, यूडी मिंज, गुलाब कमरों, उत्तरी गनपत जांगडे, भुवनेस्वर बघेल, गुरुदयाल बंजारे, अनीता शर्मा, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, विकास उपाध्याय, किस्मत लाल नन्द.
ये 21 विधायक और मंत्री आज पहुंचने वाले है दिल्ली
मंत्री कवासी लखमा, रविन्द्र चौबे, विधायक रामकुमार यादव, दलेस्वर साहू, डॉ केके ध्रुव, लालजीत राठिया, चक्रधर सिदार, संगीता सिन्हा, विनय भगत, मनोज मंडावी, लखेस्वर बघेल, रेकचंद जैन, चन्दन कश्यप, राजमन बेंजम, संतराम नेताम, विक्रम मंडावी, अनुप नाग, अमितेश शुक्ल, धनेन्द्र साहू, अरुण वोरा, पारसनाथ रजवाड़े