कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण को लेकर सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल खड़ा हो गया। पूर्व मंत्री और कट्टर हिंदुवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने पोस्ट करने वाले आरोपी को शिशुपाल बताते हुए इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। शहर के तमाम हिंदूवादी संगठनों के ज्ञापनों और सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट को आधार बना कर क्राइम ब्रान्च ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवक ने भगवान श्रीकृष्ण को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली। इस पोस्ट में आरोपी युवक ने लोगों से अपने बच्चों को भगवान कृष्ण की ड्रेस न पहनाने की अपील की। साथ ही भगवान कृष्ण को महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला, प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया। इतना ही नहीं उसने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि यदि आपके बच्चे कृष्ण के रास्ते पर चलेंगे तो आईपीसी (IPC) की धारा 376, 379 और 354 जैसी धाराओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही हिंदूवादी संगठनों ने विरोध दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार यह आपत्तिजनक पोस्ट जनकगंज थाना क्षेत्र संजय नगर में रहने वाले वीरेंद्र बिसोटिया नाम के युवक ने अपनी फेसबुक पर की थी। फिलहाल पुलिस ने पोस्ट और लोगों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी विजय भदौरिया डीएसपी (DSP) क्राइम ब्रांच ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक