कानपुर देहात. झींझक कस्बे के दुर्गा पंडाल में रामलीला के मंच पर अश्लील डांस का मामला समाने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें फिल्मी गानों पर बार बालाएं ठुमके लगाते दिख रही हैं. इस गतिविधि पर श्रद्धालुओं कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है. वहीं रामलीला कमेटी इसे अराजक तत्वों की साजिश बता रही है. वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात पर FIR दर्ज कर ली गई है. वहीं मामले में मंगलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक श्री आदर्श लीला कमेटी की ओर से 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जा रहा था. 27/28 सितंबर की रात कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने मंच पर डांसर से फिल्मी गानों पर नृत्य कराया. इस हरकत से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
इसे भी पढ़ें : 17वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025 : सीएम योगी बोले- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सुदृढ़ बनाने और हमारी एकात्मता के भाव को नई ऊर्जा देगा ये आयोजन
आयोजन समिति के मुख्य व्यवस्थापक हरीशंकर तिवारी ने मंगलपुर पुलिस थाने में तहरीर दी है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हरीशंकर के मुताबिक झींझक में 1972 से हर साल श्रद्धापूर्वक रामलीला का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस घटना ने धार्मिक माहौल को ठेस पहुंचाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें