Lalluram Desk : हर दिन की अपनी कहानी होती है, और 13 अक्टूबर भी इससे अलग नहीं. इस दिन इतिहास में कई घटनाओं ने दुनिया को बदल दिया, कुछ नए आविष्कार हुए, कुछ कला के क्षेत्र में मिसाल बने, और कुछ लोगों ने बड़ा मुकाम हासिल किया. आईए जानतें हैं भारतीय और विश्व इतिहास में 13 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाओं के बारे में. (13 अक्टूबर का इतिहास)

1773– चार्ल्स मेसीयर ने 1773 को व्हर्लपूल गैलेक्सी की खोज की.

1792-अमेरिका के राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस की नींव रखी गई.

1895-भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान सी. के. नायडू का जन्म.

1911-स्वामी विवेकानंद की शिष्या सिस्टर निवेदिता का निधन.

1948-सूफ़ी भक्ति संगीत और कव्वाली के प्रसिद्ध गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ां का जन्म.

1976-बोलीविया में बोइंग जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, करीब 100 मरे.

1983 – अमेरिटेक मोबाइल कम्युनिकेशंस ने शिकागो में पहला अमेरिकी सेलुलर नेटवर्क लॉन्च किया.

1987-भारतीय गायक किशोर कुमार का निधन.

1994-भारतीय एथलीट अविनाश साबले जो लम्बी बाधा दौड़ के लिये जाने जाते का जन्म.

1999-अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने.

2000-दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति किम दाई जुंग को शांति को नोबेल पुरस्कार.

2001-नाइजीरिया में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन के दौरान भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में लगभग 200 व्यक्ति मारे गये.

2002-इंडोनेशिया के बाली नाइट क्लब में हुए भीषण विस्फोट में 200 लोग मारे गये और 300 से अधिक घायल हुए.

2003-अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लिए एक भारतीय छात्र का चयन.

2004– सऊदी अरब का हर साल एक लाख श्रमिकों की कटौती की घोषणा.

  • चीन ने ताइवान की शांति पहल ठुकराई.

2005-जर्मनी के प्रख्यात नाटककार हेराल्ड पिंटर को वर्ष 2005 के साहित्य का नोबल पुरस्कार देने की घोषणा.

2006-बांग्लादेश के मा. युनुस और उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक को नोबेल पुरस्कार.

2008-रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना के लिए दी गई ज़मीन के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दिए.

2011-दफ़्तरों में इस्तेमाल होने वाले हिंदी के कठिन शब्दों की जगह उर्दू, फ़ारसी, सामान्य हिंदी और अंग्रेज़ी के शब्दों का उपयोग करने के निर्देश दिए. गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की सचिव वीणा उपाध्याय ने इस सिलसिले में सभी मंत्रालयों और विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए.

2012-पाकिस्तान के दारा अदम में आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत.

2013-मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भगदड़ से 109 लोगों की मौत.

2016-अमेरिकी गायक और गीतकार बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.