भवानीपटना : ओडिशा पुलिस ने मंगलवार को कांटाबांजी के एक व्यवसायी से 2.55 लाख रुपये लूटने के आरोप में ऑनलाइन वेब पोर्टल के चार पत्रकारों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
व्यवसायी से कथित तौर पर 2 अक्टूबर को नकदी लूटी गई थी और उसी दिन भवानीपटना सदर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने कहा, “शिकायत के आधार पर, संतला पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया था। बाद में वेब चैनलों के 4 पत्रकारों को हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।”
उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा, “हमें इस मामले में आठ लोगों की संलिप्तता का संदेह है और बाकी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।”
- वो थे माउंटेन मैन मांझी, यहां पूरा गांव बन गया ब्रिज मैन, जुगाड़ू तकनीक से आदिवासियों ने बनाया देसी पुल
- Vidisha News: नपा कर्मचारी ने परिजनों समेत खुद को घर में किया कैद, अनहोनी की आशंका पर पहुंची पुलिस, बताई हैरान कर देने वाली वजह
- बाढ़ पर ‘बाबा’ की नजरः 17 जिलों में जल का जलजला, CM योगी की टीम-11 हुई एक्टिव, प्रभावित इलाकों का मुआयना कर इन जगहों पर मंत्री काटेंगे रात…
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, वोटर आईडी विवाद पर घमासान तेज
- सरपंच और उसकी दो पत्नियों की दबंगई! महिलाकर्मी के साथ की मारपीट, गंदी-गंदी गालियां भी दी, थाने पहुंचा मामला