
भुवनेश्वर. विधानसभा में महिलाओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाया गया. कांग्रेस विधायक अशोक दास ने इस संबंध में सदन समिति के गठन की मांग की. वर्ष 2000 से 2024 के बीच राज्य में 44,823 महिलाएं लापता हुईं. जबकि यह आंकड़ा पिछली सरकार का रिकॉर्ड था, नई सरकार के पहले नौ महीनों (यानी जून 2024 से अब तक) में महिला उत्पीड़न के 18,000 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 54 महिलाएं सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई हैं. हत्या दिनदहाड़े हो रही हैं.
होली के दिन शराब की दुकानें खुली रहीं, जिससे कई हत्याएं हुईं. कांग्रेस विधायक अशोक दास ने इस स्थिति से निपटने के लिए सदन समिति के गठन की मांग की है. कांग्रेस विधायक सीएस राजन ने भी महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. विधानसभा के दूसरे चरण की शुरुआत से ही कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार से बयान की मांग कर रही है.
Also Read This: Sambalpur News: संबलपुर पुलिस के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामला दर्ज

महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
राज्य कांग्रेस ने भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, भद्रक, राउरकेला और बालासोर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आंदोलन किया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महिला सुरक्षा की मांग करते हुए राज्यभर में एडीएम कार्यालयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले कांग्रेस ने राज्य के पश्चिम, दक्षिण और उत्तर क्षेत्रों में भी प्रदर्शन किया था.
विधानसभा में कांग्रेस ने महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया, वहीं राज्यभर में जिला कलेक्टर कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त दास और वरिष्ठ नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Also Read This: बढ़ी नेता जी की परेशानी… EOW ने मांगी 5 दिन की रिमांड
महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार का आंकड़ा
कांग्रेस ने पिछले 8 महीनों का आंकड़ा प्रस्तुत किया और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार और शोषण बढ़ रहा है. पार्टी ने बताया कि 8 महीनों में 3,420 महिलाएं और 8,430 बच्चे लापता हुए हैं. राज्य में 54 सामूहिक बलात्कार के मामले सामने आए हैं.
एक आवासीय विद्यालय में 10वीं कक्षा की छात्रा ने परीक्षा हॉल में बच्चे को जन्म दिया. मुख्यमंत्री के जिले में छठी कक्षा की एक छात्रा बलात्कार के बाद गर्भवती हो गई.
क्या कांग्रेस जनता का विश्वास जीत पाएगी?
भक्त दास के पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस का यह पहला बड़ा विरोध प्रदर्शन था. सवाल यह है कि क्या कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता का विश्वास दोबारा हासिल कर पाएगी? इस बीच, कांग्रेस ने बार-बार यही मुद्दा उठाकर विधानसभा में हंगामा जारी रखा है.
Also Read This: भुवनेश्वर हवाई अड्डे से त्रिशूलिया तक नहीं, कटक तक चलेगी मेट्रो: मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें