मलकानगिरी : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में कालीमेला पुलिस सीमा के अंतर्गत चरकोंदल नहर पुल के पास गुरुवार को बीएसएफ जवानों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया, जिससे दुर्घटना होने से बच गई. आईईडी को प्लास्टिक में लपेटकर पुल के पास एक पेड़ के पास दबा दिया गया था।
बीएसएफ की टीम ने करीब 1.5 किलोग्राम वजनी स्टील टिफिन आईईडी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और तार जब्त किया। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। माओवादी इस इलाके का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पनाह लेने और आईईडी लगाने के लिए कर रहे हैं।

बीएसएफ मलकानगिरी में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है, जिसका उद्देश्य इलाके में सुरक्षा बढ़ाना है। आईईडी की बरामदगी से माओवादी समर्थकों के कमजोर होने और सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ने की उम्मीद है। बीएसएफ ने कहा कि बरामदगी के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
- पैसों के खातिर नाबालिग बेटी का सौदा! बाप ने बना दिया बालिका वधू, दूल्हे से लिए रुपए, पिता और पति के खिलाफ FIR दर्ज
- MP Monsoon Session: सदन में पेश हुए 6 संशोधन विधेयक, एक पास, उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदला, मंत्री प्रहलाद ने ‘ग्रे वाटर’ को लेकर सरकार के दावों की खोली पोल
- पटना एम्स विवाद, डॉक्टरों ने चौथे दिन भी की हड़ताल, OPD-IPD सेवाएं ठप
- पहचान छिपाकर 15 साल से मंदिर में रहा था बंगाल का मुस्लिम शख्स, नाम रखा बालकनाथ, पुलिस को मिले 3-3 आधारकार्ड, कमलनाथ से था संपर्क
- रक्षाबंधन 2025 पर शनि-मंगल का दुर्लभ योग, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत