भुवनेश्वर। महानदी जल विवाद को लेकर ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच समाधान की कोशिशें लगातार जारी हैं. दोनों राज्यों की तकनीकी टीमें शुक्रवार को एक और दौर की बैठक करेंगी. यह बैठक पिछले चार महीनों से चल रही संरचित बातचीत प्रक्रिया का हिस्सा है.

अब तक छह तकनीकी बैठकें, अगले सत्र में होगा डेटा सबमिशन
ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने गुरुवार को विधानसभा में जानकारी दी कि जॉइंट टेक्निकल कमेटी की अब तक छह बैठकें हो चुकी हैं. आगामी सत्र में दोनों राज्यों की ओर से महानदी के जल बहाव का डेटा, तकनीकी सबमिशन और पहले उठाए गए अनुपालन मुद्दों की समीक्षा की जाएगी.
मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिव स्तर पर भी चल रही बातचीत
महालिंग ने बताया कि बातचीत केवल तकनीकी स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि कई स्तरों पर आगे बढ़ रही है. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच अनौपचारिक बातचीत के बाद, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव 30 अगस्त को नई दिल्ली में मिले थे. इसके बाद 10 नवंबर को एक और समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
ट्रिब्यूनल में सुनवाई 20 दिसंबर से होगी शुरू
मंत्री ने बताया कि महानदी वॉटर डिस्प्यूट्स ट्रिब्यूनल में कार्यवाही 20 दिसंबर से फिर शुरू होगी. तकनीकी कमेटियों से मिले इनपुट ट्रिब्यूनल के लिए महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि इससे दोनों राज्यों द्वारा प्रस्तुत डेटा और हलफनामों की जांच आसान होगी.
महानदी जल विवाद लंबे समय से दोनों राज्यों के बीच विवाद का प्रमुख मुद्दा रहा है. ताजा बैठकों से इस विवाद के समाधान की दिशा में नए संकेत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


