भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने शुक्रवार को घोषणा की कि इस वर्ष के त्योहारों के दौरान राज्य की सरकारी भूमि पर सामुदायिक पूजा करने वाले पूजा पंडालों से कोई जमीन किराया नहीं लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने महाअष्टमी के अवसर पर राज्य की जनता को शुभकामनाएं भी दीं. इस घोषणा पर राज्य के कई पूजा समितियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री मोहन माझी

 छात्र बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष, देवेन्द्र साहू ने कहा, “पहले हमने कटक नगर निगम से दुर्गा पूजा मंडपों को टैक्स-फ्री करने की अपील की थी, लेकिन हमारी मांग को स्वीकार नहीं किया गया और हमें सजावटी द्वार लगाने और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लगभग 24,000 रुपये किराए के रूप में देने पड़े थे. हालांकि, अब मुख्यमंत्री मोहन माझी ने पूरे राज्य के सभी पूजा मंडपों को किराए से मुक्त करने की घोषणा की है.”

उन्होंने आगे कहा, “हम इस घोषणा के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. हमारी तरह कई अन्य समितियों ने भी किराया चुकाया है. हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वह इस राशि को वापस करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करे. यह पूजा समितियों के लिए बहुत बड़ी राहत होगी.”