भुवनेश्वर, 07/10: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 19वें एशियाई खेल में भारत की ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ओडिशा हॉकी के नायक अमित रोहिदास को 1.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. सीएम ने अमित और पुरे टीम को बधाई देते हुए उनके बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह न केवल ओडिशा बल्कि पूरे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.

पटनायक ने एक बयान में कहा, “अमित रोहिदास की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दृढ़ता और उत्कृष्टता की भावना का उदाहरण हैं. वह हमारे राज्य और उससे बाहर के महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए आशा और गर्व का प्रतीक बन गए हैं. उनकी सफलता की कहानी महानता हासिल करने के प्रयास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ मेल खाती है, और हमें इस पर बेहद गर्व है.’

बता दें कि अमित रोहिदास एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. ओडिशा की हॉकी समृद्ध भूमि सुंदरगढ़ के बेटे अमित रोहिदास ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल हासिल किया था. उल्लेखनीय है कि दो दीन पहले ओड़िया एथलिट किशोर जेना ने एशियन गेम्स में जेवलिन थ्रों में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जिता है.