भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विपक्ष के नेता (एलओपी) नवीन पटनायक ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया.

सीएम माझी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों की दुखद मौत से बेहद व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

विपक्ष के नेता श्री नवीन पटनायक ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

घटना का विवरण

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रही भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं, जबकि कई अन्य घायल हो गए.

दिल्ली पुलिस ने इस दुखद घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है ताकि भगदड़ के कारणों का पता लगाया जा सके. इसके अलावा, भगदड़ के समय की गई घोषणाओं और अन्य प्रासंगिक जानकारी भी एकत्र की जा रही है.