भुवनेश्वर : ओडिशा कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम ने विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर तत्काल विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी बताते हुए कदम ने इस बात पर जोर दिया कि सदन को एकजुट होकर आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए।
अपने पत्र में उन्होंने एकजुट राजनीतिक रुख अपनाने का आह्वान किया और विधायकों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने, शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने और सामूहिक रूप से आतंकवाद से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का आग्रह किया।
कदम ने लिखा, “इस गंभीर क्षण में, हम आग्रह करते हैं कि विधानसभा का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए। इससे सभी सदस्य अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकेंगे, पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हो सकेंगे और यह दिखा सकेंगे कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में कोई राजनीतिक विभाजन नहीं है।”

कांग्रेस नेता की यह मांग ऐसे समय में आई है जब देश भर में आतंकवाद के खिलाफ मजबूत राजनीतिक और विधायी संकल्प की मांग उठ रही है।
- नशे के विरुद्ध कमिश्नरेट रायपुर सख्त : पैदल पेट्रोलिंग पर निकले ADCP-ACP समेत 35 अधिकारी, नशीले पदार्थों के साथ तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, दीप्ति प्रमोद दुबे ने नगर निगम आयुक्त को लिखा पत्र
- दो रसोईयों की मौत के मामले में लोक शिक्षण संचालालय ने जारी किया स्पष्टीकरण, शिक्षा मंत्री ने कही यह बात
- 26 जनवरी मनाने के बाद 27 को स्कूल जाना भूले टीचर, घूमते रहे बच्चे, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो..
- CM डॉ. मोहन ने राज्य स्तरीय ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का किया शुभारंभ, कैलाश खेर के सुरों से गूंजा भोपाल, केंद्रीय मंत्री ने कहा- दूसरे राज्यों के लिए भी बनेगा प्रेरणा


