भुवनेश्वर : ओडिशा कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम ने विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर तत्काल विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी बताते हुए कदम ने इस बात पर जोर दिया कि सदन को एकजुट होकर आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए।
अपने पत्र में उन्होंने एकजुट राजनीतिक रुख अपनाने का आह्वान किया और विधायकों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने, शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने और सामूहिक रूप से आतंकवाद से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का आग्रह किया।
कदम ने लिखा, “इस गंभीर क्षण में, हम आग्रह करते हैं कि विधानसभा का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए। इससे सभी सदस्य अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकेंगे, पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हो सकेंगे और यह दिखा सकेंगे कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में कोई राजनीतिक विभाजन नहीं है।”

कांग्रेस नेता की यह मांग ऐसे समय में आई है जब देश भर में आतंकवाद के खिलाफ मजबूत राजनीतिक और विधायी संकल्प की मांग उठ रही है।
- अगर आपको भी है Pets को अपने साथ सुलाने की आदत, तो अभी बदलें नहीं तो होंगे ये नुकसान …
- Bastar News Update : लगभग 10 हजार नए किसान बेचेंगे धान… दंतेवाड़ा की बेटियों का NIT नागालैंड और प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन… एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग… प्राकृतिक आपदा राहत में वसूली… पढ़ें और भी खबरें
- Bareilly Violence: तौकीर रजा की आज कोर्ट में होगी पेशी, बरेली बवाल समेत दर्ज हैं 10 केस
- बड़ी खबरः SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, सिवनी हवाला मनी लूट मामले में गिरी गाज
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’