Odisha Dense Fog Alert: भुवनेश्वर. ओडिशा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हुआ.

Also Read This: OPSC भर्ती में बड़ा बदलाव: CM माझी के निर्देश पर सिविल सेवा के जुड़े नए 151 पद

IMD ने 3 जनवरी की सुबह तक जगतसिंहपुर, ढेंकानाल, बौध और नयागढ़ जिलों के लिए बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के लिए जगतसिंहपुर, पुरी, कटक और खुर्दा में भी ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा.

Also Read This: पुरी जगन्नाथ मंदिर में आज सूना बेशा और पुष्य अभिषेक, सोने की आभा में नहाए महाप्रभु

खुर्दा, पुरी, गजपति, गंजाम, भद्रक, केंद्रपड़ा, जाजपुर, कटक, बालासोर, अनुगुल, सुंदरगढ़, रायगड़ा, कोरापुट और कंधमाल जिलों के लिए 3 जनवरी की सुबह तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अगले 24 घंटों के लिए केंद्रपड़ा, गजपति, ढेंकानाल, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, नयागढ़, गंजाम, सुंदरगढ़ और कंधमाल जिलों में भी येलो अलर्ट रहेगा.

IMD के अनुसार 6 जनवरी की सुबह तक खुर्दा, भद्रक, गंजाम, गजपति, नयागढ़, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकानाल, अनुगुल, कंधमाल और सुंदरगढ़ के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Also Read This: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला: अब सभी RTO में मुफ्त मिलेगा ग्रीन PUCC स्टिकर

इस बीच राज्य के कई जिलों में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. फूलबनी में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री, कटक में 12 डिग्री और भुवनेश्वर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद 2 से 4 डिग्री की तेज गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

घने कोहरे की स्थिति 6 जनवरी तक बनी रहने की संभावना है, ऐसे में सुबह और देर रात यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Also Read This: ओडिशा जल्द बनेगा भ्रष्टाचार मुक्त राज्य : CM माझी