Odisha Deputy CM Journalist Style: भुवनेश्वर. हाथ में बूम, चेहरे पर सवाल… जिस तरह पत्रकार नेताओं से सवाल करते हैं और उनके जवाब पाते हैं, उसी तरह चेहरे पर मुस्कान लिए वे उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा से पूछ रहे थे..?
आप किसे समझते हैं? पत्रकार मित्रों…? नहीं साहब! प्रभाती परिडा से सवाल पत्रकार नहीं, बल्कि ओडिशा के एक और उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव पूछ रहे थे. आज विधानसभा में पौधारोपण करते हुए उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव एक अलग ही अंदाज में नजर आए और ऐसे माहौल के बाद दोनों उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा और कनक वर्धन सिंहदेव मीडिया की सुर्खियों में हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई का बूम प्रभाती परिडा से पूछ रहा है – “आज विधानसभा में लगाए जा रहे चंदन के पेड़ के बारे में आपका क्या संदेश है..?”
Also Read This: कानून-व्यवस्था और बेरोजगारी पर हंगामा, कांग्रेस लाएगी राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

उपमुख्यमंत्री केवी का यह पत्रकारीय रूप देखकर उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा पहले तो थोड़ी हैरान होती हैं और उत्सुकता से उनकी और कैमरे की तरफ देखती हैं. और केवी खुद से कहते हैं – “ये हिंदी चैनल है, हिंदी में बोलो..” तभी उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं.
विधानसभा परिसर से आया यह मजेदार दृश्य सबको खुश कर गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधानसभा का दिलचस्प नजारा.. उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा, उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव के अंदाज में.. राजनीति की गंभीर खबरों के बीच यह थोड़ा अनोखा पल लोगों को खूब भा रहा है.
Also Read This: ओडिशा विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि, दिन भर के लिए स्थगित हुई कार्यवाही
हालांकि, पहले भी कई पत्रकार राजनीति में आकर नेता बन चुके हैं और कई विधायक भी. और हमेशा पत्रकारों को जवाब देने वाले नेता कभी-कभी खुद भी पत्रकारों जैसा व्यवहार करना चाहते हैं. शायद केवी सिंहदेव आज वही ख्वाहिश पूरी कर रहे थे या फिर राजनीतिक बयानबाजी की भीड़ से बाहर आकर ‘जरा हटकर’ सुर्खियां बटोरना चाहते थे. लेकिन उपमुख्यमंत्री का यह अलग अंदाज लोगों को काफी अच्छा लगा.
Odisha Deputy CM Journalist Style: पहले भी केवी सिंहदेव अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट उगाने और खुद को किसान बताने को लेकर चर्चा में रहे थे. और आज वह फिर से पत्रकार का रूप धरकर सुर्खियों में हैं.
Also Read This: सुभद्रा लाभार्थियों के लिए खुशखबरी: 60 साल की उम्र के बाद अब मिलेगा पेंशन का लाभ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें