कटक : प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, आबकारी और ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान चलाया और ओडिशा के कटक जिले में बुधवार देर रात एक फार्मास्युटिकल फार्म से कफ सिरप और अन्य अवैध दवाओं का एक बड़ा जखीरा जब्त किया, जबकि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया। घटना सदर पुलिस सीमा के भीतर सुमंडी गांव की है।
फार्म मालिक और उसके सहयोगी सहित गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान क्रमशः जयराम साहू और प्रफुल्ल कुमार जेना के रूप में हुई है और उनके कब्जे से कम से कम 32 प्रकार की अवैध दवाएं जब्त की गई हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, साहू के पास कृष्णा मेडिसिन नाम का एक मेडिसिन फार्म है, जहां से वह और जेना कफ सिरप सहित नकली दवाओं का व्यापार और भंडारण करते थे। वे फिर इन्हें विभिन्न दवा दुकानों को सप्लाई करते थे।

विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, आबकारी और ड्रग कंट्रोल विभागों की एक संयुक्त टीम ने मेडिसिन फार्म पर अचानक छापा मारा और नकली दवाएं जब्त कीं। आगे की जांच चल रही है।
- स्कूल में हुए हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत पर हाईकोर्ट का फैसला, परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश
- बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंत्री केदार कश्यप से की भेंट, परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर दी शुभकामनाएं
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन