क्योंझर : ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़बिल में नशे में धुत एक सरकारी डॉक्टर ने कथित तौर पर अपनी कार से स्कूटर को टक्कर मारी, जिसमें दो नाबालिगों सहित चार लोग घायल हो गए। आरोपी डॉक्टर की पहचान बड़बिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात डॉ. हिमांशु झा के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार को बड़बिल में पुराने सिनेमा हॉल स्क्वायर के पास हुई। झा ने दोपहिया वाहन को 1 किमी दूर तक घसीटा, जबकि घायल मोहम्मद फारूक, उनकी पत्नी अजमेरी खातून और उनके दो बच्चे मोहम्मद फरहाब और अली सदा (11 और 8 साल) दुर्घटना के बाद वाहन से बाहर फेंक दिए गए।
चारों घायलों को सीएचसी ले जाया गया और खातून और सदा को बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर एम्स-भुवनेश्वर भेज दिया गया। 8 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- 5 छोटे संवर्ग खत्म करने के फैसले से कर्मचारी संगठन नाराज, 28 दिसंबर को आंदोलन की चेतावनी, कांग्रेस ने बताया काला आदेश, BJP बोली- ऐसे फैसले तब लिए जाते हैं जब…
- मधुबनी के नवटोली में डकैतों का शिकंजा, 10 लाख की लूट से गांव दहशत में, पुलिस पर उठे सवाल
- सड़क पर मौत का तांडवः गोलगप्पा खा रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 6 लोगों के मौत की आशंका, मंजर देख दहल उठे लोग
- फॉरेस्टर के घर से 8.7 लाख रुपये नकद और करीब 1 किलो सोना जब्त
- टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मनमानी, कमाई बढ़ाने गांव के बीच सड़क में गड़ाया खंभा, कलेक्टर बोले – ये सब नहीं करेंगे बर्दाश्त


