बलांगिर. ओडिशा आबकारी विभाग ने अलग-अलग अभियानों के दौरान 15 किलो गांजा और 22 लीटर देसी अवैध शराब जब्त की है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

पहली छापेमारी समारा गांव में की गई, जहां अधिकारियों ने एक कांस्य रंग के स्कूटर को रोका, जिसमें गांजा ले जाया जा रहा था. जांच के दौरान, स्कूटर पर एक सफेद बोरी में छिपाकर रखा गया 15 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान दीनबंधु टाकरी (46) के रूप में हुई है, जो मुरीबहाल थाना क्षेत्र का निवासी है. उसे तुरंत गिरफ्तार कर बलांगिर अदालत में पेश किया गया.

Also Read This: खेत से पॉलीथिन में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस…

दूसरी कार्रवाई देवगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलेटकानी गांव में हुई, जहां आबकारी अधिकारियों ने हरेकृष्ण बागरती (35) के पास से 22 लीटर देसी अवैध शराब बरामद की. उसे भी गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए तुसुरा अदालत भेजा गया.

ये छापेमारी अभियान आबकारी अधिकारी श्रीकांत पाणिग्रही के नेतृत्व में चलाए गए, जिनकी टीम में एएसआई पृथ्वीराज कुमार, कांस्टेबल बिभूति भूषण भोई, भोजराज बधेई और सुनेली प्रधान शामिल थे.

अधिकारियों ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध व्यापार पर लगाम कसने के लिए अभियान और तेज किए गए हैं, और मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Also Read This: Fake Currency Racket Busted: दुकानदार ने दिखाई समझरी… और ऐसे खुली नकली नोट खपाने वाले रैकेट की पोल…