भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को राज्यभर के 237 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. खेल मंत्री तुषार कांति बेहेरा ने यहां विभाग सचिव आर. विनील कृष्णा की मौजूदगी में खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें- Tips : अगर आपकी सुंदरता पर मोटापा डाल रहा असर, तो इन ड्रिंक्स का कर सकते हैं सेवन …

विभिन्न खेल के एथलीटों को 1.08 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अधिकारियों ने बताया कि नकद पुरस्कार से सम्मानित किए गए 237 एथलीटों में से 172 सामान्य वर्ग के थे, जबकि 65 पैरा श्रेणी के थे.

इसे भी पढ़ें- IPL 2022 : लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बताया कौन होंगे टीम के हेड कोच, जानिए कौन हैं वो … 

बेहेरा ने कहा, “हम खिलाड़ियों के लिए उनके संबंधित आयोजनों में उत्कृष्टता के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने में सक्षम हैं. हमने एथलीटों के लाभ के लिए राज्य में 11 उच्च प्रदर्शन केंद्र (एचपीसी) भी बनाए हैं.”