भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को आईएएस संवर्ग में बड़ा फेरबदल किया. सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत (GA & PG) विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत शर्मा, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, आईपीआईसीओएल के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार के साथ, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे.

इस बीच, आईएएस अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा (आरआर-1997), जो वर्तमान में ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव हैं और अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, को वित्त विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. वे आईडीसीओ के अध्यक्ष के रूप में अपना अतिरिक्त प्रभार बरकरार रखेंगे.

इसी प्रकार, राज्यपाल के प्रधान सचिव, लोक उद्यम विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आईएएस अधिकारी एन.बी.एस. राजपूत (आरआर-1999) को लोक उद्यम विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. वह ओएसआरटीसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे.

इसके अलावा, आईएएस अधिकारी भास्कर ज्योति सरमा (आरआर-1999), खेल एवं युवा सेवा विभाग के प्रमुख सचिव, जिन्हें ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है, को आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. उनके पास ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

आबकारी विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में आईएएस अधिकारी गुहा पूनम तपस कुमार की अतिरिक्त नियुक्ति, शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से समाप्त हो जाती है.

इसके अलावा, आईएएस अधिकारी रूपा रोशन साहू (आरआर-2006), आरडीसी (एसडी), बरहामपुर को ओडिशा के राज्यपाल का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त किया गया है.

इसी प्रकार, आईएएस अधिकारी सचिन रामचंद्र जाधव (आरआर-2007), आरडीसी (एनडी), संबलपुर, जिन्हें डब्ल्यूओडीसी के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है, को खेल एवं युवा सेवा विभाग का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें संबलपुर के क्षेत्रीय विकास आयुक्त (एनडी) और डब्ल्यूओडीसी के सीईओ के अतिरिक्त प्रभार में बने रहने की अनुमति दी गई है.

इसके अतिरिक्त, आईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह पूनिया (आरआर-2008), एमडी, आईपीआईसीओएल, जिन्हें उद्योग विभाग के विशेष सचिव, आईडीसीओ के एमडी और कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है, को कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. उन्हें आईपीआईसीओएल के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी बरकरार रखने की अनुमति दी गई है.

इसी प्रकार, आईएएस अधिकारी बी. परमेश्वरन (आरआर-2008), आरडीसी (सीडी), कटक को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.

इसके अतिरिक्त, आईएएस अधिकारी गुहा पूनम तपस कुमार (आरआर-2008), आयुक्त-सह-सचिव, हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग को कटक के आरडीसी (सीडी) का अतिरिक्त प्रभार भी बरकरार रखने की अनुमति दी गई है.

इसके अलावा, आईएएस अधिकारी डी. प्रशांत कुमार रेड्डी (आरआर-2009), निदेशक, उद्योग, जिनके पास ओएसआईसी के एमडी और ओएसएफसी के एमडी का अतिरिक्त प्रभार है, को सरकार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें आईडीसीओ के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी अपने पास रखने की अनुमति दी गई है.

आईएएस अधिकारी मनीष अग्रवाल (आरआर-2012), सरकार, योजना एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त सचिव, जिनके पास गोपबंधु प्रशासन अकादमी, भुवनेश्वर में अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार है, को अतिरिक्त एसआरसी नियुक्त किया गया है. उनके पास सरकार, योजना एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी बना रहेगा.

आईएएस अधिकारी हेमंत शर्मा की सरकार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में और आईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह पूनिया की आईडीसीओ के एमडी के रूप में अतिरिक्त नियुक्तियाँ, आईएएस अधिकारी रेड्डी के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से समाप्त मानी जाएँगी.

आईएएस अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी (एससीएस-2011), श्रम आयुक्त, ओडिशा, को कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षक, ओडिशा का अतिरिक्त प्रभार भी अपने पास रखने की अनुमति दी गई है.

आईएएस अधिकारी संग्राम केशरी महापात्र (एससीएस-2012), अपर सचिव, स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग, को आरडीसी (एसडी), बरहामपुर नियुक्त किया गया है.

श्री देबेन कुमार प्रधान, आईएएस (एससीएस-2012), अपर सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, को ओएसबीसीएल का एमडी नियुक्त किया गया है. ओएसबीसीएल के एमडी का पद राज्य के आईएएस संवर्ग में अपर सचिव के पद के समकक्ष माना गया है.

आईएएस अधिकारी बिजय कुमार दाश (एससीएस-2012), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, गजपति, को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी स्मृति रंजन प्रधान (एनएससीएस-2012), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, केंद्रपाड़ा को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी रघुराम आर. अय्यर (एससीएस-2013), निदेशक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, जिनके पास पीडी, एमडीएम, निदेशक, टीबीपीएम और सरकार, स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार है, को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, केंद्रपाड़ा नियुक्त किया गया है.

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 14(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य सरकार आईएएस अधिकारी रघुराम आर. अय्यर को केंद्रपाड़ा का जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त करती है.

आईएएस अधिकारी चंचल राणा (आरआर-2014), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, पुरी को भुवनेश्वर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. इस पद को आईएएस संवर्ग में संयुक्त सचिव के समकक्ष दर्जा और जिम्मेदारी प्रदान की गई है.

आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन (आरआर-2014), विशेष कार्याधिकारी, सामान्य प्रशासन एवं प्रशिक्षण विभाग, को पंचायती राज एवं पेयजल विभाग में विशेष परियोजना निदेशक नियुक्त किया गया है. वे आईएएस अधिकारी ज्योति प्रकाश दास (एससीएस-2010) की सेवानिवृत्ति के बाद 31 जुलाई, 2025 को कार्यभार ग्रहण करेंगे.

आईएएस अधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौर (आरआर-2014), अपर सचिव, पंचायती राज एवं पेयजल विभाग, जिन्हें ओआरएमएएस के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है, को तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशक नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी डॉ. येद्दुला विजय (आरआर-2014), अपर सचिव, योजना एवं अभिसरण विभाग, को खेल निदेशक नियुक्त किया गया है. इस पद को आईएएस संवर्ग में संयुक्त सचिव के समकक्ष दर्जा और जिम्मेदारी प्रदान की गई है.

आईएएस अधिकारी नियति पटनायक (एससीएस-2014), निदेशक, एसएसईपीडी, को ओडिशा में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी डॉ. महेश्वर स्वैन (एससीएस-2014), निदेशक, पंचायती राज, को नवरंगपुर का कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई है.

आईएएस अधिकारी पारुल पटवारी (आरआर-2015), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, रायगढ़, को एसएसईपीडी का निदेशक नियुक्त किया गया है. यह पद आईएएस संवर्ग में संयुक्त सचिव के समकक्ष घोषित किया गया है.

आईएएस अधिकारी अबोली सुनील नरवणे (आरआर-2015), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, झारसुगुड़ा, को ओडिशा, कटक का उद्योग निदेशक नियुक्त किया गया है.

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 14(1) के अंतर्गत, कंधमाल के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, आईएएस अधिकारी अमृत ऋतुराज (आरआर-2015) को खोरधा का कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग की अपर सचिव, आईएएस अधिकारी मधुमिता रथ (एससीएस-2015) को स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग की अपर सचिव नियुक्त किया गया है.

बौध के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, आईएएस अधिकारी सुब्रत कुमार पांडा (एससीएस-2015) को भुवनेश्वर स्थित ओडिशा के मृदा संरक्षण एवं जलग्रहण विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. यह पद आईएएस संवर्ग में संयुक्त सचिव के समकक्ष है.

संसदीय कार्य विभाग के अपर सचिव, आईएएस अधिकारी प्रताप चंद्र होता (एससीएस-2015) को हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी सागरिका होता (एनएससीएस-2015), अपर सचिव, सामान्य प्रशासन एवं स्नातकोत्तर विभाग, को वित्त विभाग, अपर सचिव, सरकार नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी दिव्य ज्योति परिदा (आरआर-2016), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, गंजम, को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 14(1) के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, पुरी नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी सोमेश कुमार उपाध्याय (आरआर-2017), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, ढेंकनाल, को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, मलकानगिरी नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी पी. अन्वेषा रेड्डी (आरआर-2017), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जाजपुर, को आबकारी आयुक्त, ओडिशा नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी आशीष ईश्वर पाटिल (आरआर-2017), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, मलकानगिरी, को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, ढेंकनाल नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी डॉ. शुभंकर महापात्र (आरआर-2018), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नबरंगपुर को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सुंदरगढ़ नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी कीर्ति वासन वी (आरआर-2018), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोरापुट को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, गंजम नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी अन्या दास (आरआर-2019), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सोनपुर को उप सचिव, सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी मनोज सत्यवान महाजन (आरआर-2019), कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सुंदरगढ़ को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोरापुट नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी वेदभूषण (आरआर-2020), आयुक्त, संबलपुर नगर निगम को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कंधमाल नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी कुलकर्णी आशुतोष सी (आरआर-2020), अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, राउरकेला को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, रायगढ़ नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी मधुमिता (आरआर-2020), सीडीओ-सह-ईओ, जिला परिषद, गंजम, को कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, गजपति के रूप में नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी चव्हाण कुणाल मोतीराम (आरआर-2020), अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, पदमपुर, को कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, झारसुगुड़ा के रूप में नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी रेहान खत्री (आरआर-2021), उप-कलेक्टर, टिटिलागढ़, को संबलपुर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी डॉ. रीना प्रधान (आरआर-2021), उप-कलेक्टर, बालीगुडा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीएमएफ, क्योंझर नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी किरणदीप कौर सहोता (आरआर-2021), उप-कलेक्टर, गुनुपुर को कटक नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी विभूति भूषण नायक (आरआर-2020), एडीएम, मयूरभंज, को कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, बौध नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारी धीना दस्तगीर (आरआर-2021), उप-कलेक्टर, बेरहामपुर, को राउरकेला के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है.

ओएएस अधिकारी नृपराज साहू (एसएस), रजिस्ट्रार, संबलपुर विश्वविद्यालय को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सोनपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

ओएएस अधिकारी अंबर कुमार कर (एसएस), विशेष सचिव, सरकार, आबकारी विभाग को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जाजपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.