Odisha Investment Roadshow Hyderabad: भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हैदराबाद में हुए ओडिशा निवेशक सम्मेलन (OIM) रोडशो से लौटने के बाद कहा कि ओडिशा विजन ओडिशा 2036 और विकसित भारत 2047 के तहत अपने विकास एजेंडे को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए जमाने के वैल्यू-एडेड सेक्टरों में निवेश आकर्षित करना और ओडिशा को पुरोदय, यानी भारत के पूर्वी विकास इंजन के केंद्र के रूप में स्थापित करना था.
Also Read This: ओडिशा में पिछड़ा वर्ग आयोग ठप, धर्मेंद्र प्रधान ने CM माझी से की तुरंत पुनर्गठन की मांग

हैदराबाद रोडशो में 38 हाई-लेवल वन-ऑन-वन मीटिंग्स हुईं और फार्मास्यूटिकल्स तथा एयरोस्पेस व डिफेंस पर दो फोकस्ड सेक्टोरल राउंडटेबल आयोजित किए गए. इसमें आठ प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनियों की वरिष्ठ नेतृत्व टीम और 27 एयरोस्पेस व डिफेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जो ओडिशा के बढ़ते रणनीतिक और औद्योगिक महत्व को दर्शाता है.
Also Read This: ओडिशा चिट फंड घोटाले के पीड़ितों को 31 जनवरी तक मिलेगा रिफंड: मनमोहन सामल
इन बैठकों से ठोस नतीजे सामने आए. कुल 13 समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें 27,650 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है और 15,900 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा 39,131 करोड़ रुपये के नौ निवेश प्रस्ताव भी मिले, जिनसे 40,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि असली सफलता सिर्फ MoU पर हस्ताक्षर करने से नहीं, बल्कि समय पर परियोजनाओं को पूरा करने और उन्हें जमीन पर उतारने से तय होगी.
रोडशो में 500 से ज्यादा निवेशक, उद्योगपति और संस्थागत हितधारक शामिल हुए. इस दौरान राज्य ने अपनी बुनियादी ढांचे की तैयारी, नीति आधारित शासन और व्यापार करने में आसानी के ढांचे को प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री माझी ने रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और परियोजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए जिला कलेक्टरों को सशक्त बनाने जैसे उपायों पर भी जोर दिया.

Also Read This: वीके पांडियन नेता नहीं, सिर्फ मैनेजर हैं… बीजद नेता संबित राउतराय का बड़ा बयान
पिछले 18 महीनों में ओडिशा ने उत्कर्ष ओडिशा 2025 के तहत 7.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 343 बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. इनमें से 85 प्रोजेक्ट्स शुरू हो चुके हैं या उनका उद्घाटन किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का भी दौरा किया और भारत के रक्षा विनिर्माण इकोसिस्टम को मजबूत करने में ओडिशा की भूमिका पर प्रकाश डाला.
राज्य सरकार अब अगले तीन महीनों में इन निवेश प्रस्तावों पर फॉलो-अप को तेज करेगी. इस दिशा में राउरकेला में प्रस्तावित एंटरप्राइज़ ओडिशा 2026 को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है.
Also Read This: Odisha News: बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुए थाने पहुंचीं सिंगर हुमन सागर की मां, न्याय की लगाई गुहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


