बालेश्वर. जिला आबकारी विभाग ने रविवार बालेश्वर शहर के अरड बाजार इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो किलो ब्राउन शुगर जब्त की. जब्त की गई ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है. विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विभाग की एक टीम ने इलाके में छापा मारा. इस दौरान हामिद खान के बेटे अमजीत खान को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से दो किलो ब्राउन शुगर बरामद हुई. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Also Read: Odisha EOW ने PNB के पूर्व मैनेजर को किया गिरफ्तार, ये है वजह…
अधिकारियों ने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मादक पदार्थ की यह खेप कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था. इस सफलता को विभाग ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपने अभियान की एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और व्यापार की जानकारी तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को दें.
Also Read: Flight Tickets Hike: हवाई यात्रा करने वालो को लगेगा झटका, टिकटें होंगी महंगी… ये है वजह