Odisha News: भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने आज ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के तहत एक फेरबदल किया है. इसके तहत 11 ओएएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें विभिन्न स्थानों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इस संबंध में ओडिशा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने एक अधिसूचना जारी की.

अधिसूचना के अनुसार, नुआगांव के पूर्व बीडीओ तपन कुमार महापात्रा को गंजम के हिंजिलिकट का तहसीलदार नियुक्त किया गया है. इसी तरह, कोशोरनगर के पूर्व बीडीओ बियोन्ड बिहारी बेहरा को अंगुल का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
केंद्रपाड़ा के डीएचएच की पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अद्याशा रथ का तबादला पुरी के डिप्टी कलेक्टर के रूप में किया गया है. वहीं, ओडिशा के सीएचएसई की पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रश्मिरेखा अमंता को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
देखें सूची

