ढेंकानाल। ओडिशा के ढेंकानाल जिले में शनिवार को एक ईंट भट्ठे में दम घुटने से 7 वर्षीय बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना कांटाबानिया पुलिस सीमा अंतर्गत कमलांगा के पास स्थित ईंट भट्ठे की है.

मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे समेत चारों लोग शुक्रवार रात सो गए थे. आज सुबह जब लोगों ने चारों को अचेत अवस्था में देखा तो सभी को एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि हाल ही में एक अवैध ईंट भट्टे पर इसी तरह से दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था.