Odisha News : भुवनेश्वर : ओडिसा के भुवनेश्वर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दरगाह बाज़ार इलाके में हुई हालिया हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अब तक लगभग 83 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैकड़ों इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स की जांच के लिए एक विशेष एआई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस उन वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है. जिनमें असामाजिक युवक दुकानों में तोड़फोड़, आगजनी और पुलिस पर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं. इन वीडियो और अकाउंट्स के जरिए आरोपियों और दंगों के वीडियो अपलोड, शेयर करने वालों की पहचान की जा रही है.

पुलिस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से संधिग्ध अकाउंट्स से कुछ वीडियो हटाने का भी अनुरोध किया है. इन वीडियो की जांच के बाद, ठोस सबूतों के आधार पर कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया है. फिलाहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया गया है कि लगभग 83 युवकों को विभिन्न थानों में पूछताछ के लिए रखा गया है. जांच में मदद के लिए साइबर पुलिस और विशेष दस्ता दोषियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज का विश्लेषण कर रहा है.

Odisha News : 20 और गिरफ्तारियां संभव

बताया जा रहा है कि गिरफ़्तारियों की संख्या 20 से ज़्यादा होने की संभावना है. दरगाह बाज़ार पुलिस स्टेशन के अलावा अन्य थानों और साइबर पुलिस स्टेशन में भी मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच जारी है.